जल्द लॉन्च होने वाले हैं ये 3 धांसू Smartphones, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारतीय बाजार में लगातार नई तकनीक वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां 15 अगस्त से पहले अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। इन स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। जानिए 15 अगस्त से पहले भारत में कौन से 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।

iQOO Z9s – August 04

iQOO जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9s सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। iQOO Z9s को ग्रे और हल्के हरे रंग में लॉन्च किया जाएगा और इसमें डुअल रियर कैमरे होंगे। वहीं, iQOO Z9s Pro को सफेद और नारंगी रंग में पेश किया जा सकता है और इसमें तीन रियर कैमरे होंगे।

Pixel 9 series – August 14

Google अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Pixel 9, को 14 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में चार फोन होंगे: Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Fold.Pixel 9 में 6.3 इंच की स्क्रीन, Tensor G4 चिप, और 12GB तक रैम हो सकती है।

कीमत

इसकी कीमत अमेरिका में लगभग 50000 के बीच हो सकती है। Pixel 9 Pro और Pro XL में भी Tensor G4 चिप होगा, लेकिन इनमें 16GB रैम और बड़ी बैटरी (4,558mAh और 4,942mAh) होगी। Pixel 9 Fold में 6.4 इंच की छोटी स्क्रीन, 8 इंच की बड़ी स्क्रीन, और तीन कैमरे पीछे होंगे।

Vivo V40 series – August 7

V40 सीरीज़, को 7 अगस्त को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। Vivo V40 और V40 Pro में अच्छे कैमरे हैं ये फोन पानी में भी चल सकते हैं (IP68 रेटिंग) और इनमें 5500mAh की बड़ी बैटरी है। V40 Pro गंगा ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, और लोटस पर्पल। इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये हो सकती है।

कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है?

इनमें से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है यह आपके बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। यदि आप एक शौकीन गेमर हैं, तो आप एक ऐसे फोन की तलाश करेंगे जिसमें एक शक्तिशाली प्रोसेसर हो। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आप ऐसे फोन की तलाश में होंगे जिसमें अच्छा कैमरा हो।