अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए Motorola, Honor और Infinix जैसी कंपनियां अगले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये मॉडल और इन मॉडल्स में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?
Infinix ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन अगले हफ्ते 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी बेचा जाएगा।
मोटोरोला कंपनी का यह आगामी फोन अगले हफ्ते 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे।
इस फोन में 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता वाला कैमरा, इनफिनिक्स एआई फीचर्स, एआई कैमरा, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और बोकेह कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन को ब्लैक, टाइटेनियम और Violet Garden कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे.
ऑनर ब्रांड का यह आगामी फोन अगले हफ्ते 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद आप इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे।
इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा, साथ में मैक्रो कैमरा और वाइंड एंड डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इस हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और ये फोन मैजिक ओएस 8.0 पर काम करेगा.