
अगर आप हैवी इंजन वाली नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो पैसे तैयार रखें, क्योंकि अगले महीने (अगस्त) भारत में एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार नई बाइक लॉन्च होने वाली हैं। ये सभी बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को भी टारगेट करेंगी। आइए जानते हैं इन सभी बाइक्स के बारे में...
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पर फोकस कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मॉडल 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। नया मॉडल एंट्री लेवल सेगमेंट में होगा। इसकी कीमत कम होगी और माइलेज भी ज्यादा हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड अपनी नई क्लासिक 350 फेसलिफ्ट को इस साल अगस्त महीने में पेश कर सकती है। नए मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए मॉडल में नई हेडलाइट्स, नए रंग, पेंट स्कीम और अपडेटेड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी होगा, जो कई अच्छे फीचर्स से लैस होगा।
अगर आप Jawa-Yezdi के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अपडेटेड Yezdi एडवेंचर बाइक इस साल अगस्त में लॉन्च होने वाली है। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से माना जा रहा है। बाइक में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
हाल ही में इस बाइक का एक टीजर भी आया था, जिसमें नए डुअल-टोन पेंट स्कीम की जानकारी है। नए ग्राफिक्स भी देखने को मिल सकते हैं. इंजन की बात करें तो बाइक में 334cc का इंजन मिलेगा जिससे बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। बाइक के सस्पेंशन, एग्जॉस्ट और फीचर्स को भी अपडेट किया जा सकता है।
भारत में बीएसए अपनी नई गोल्ड स्टार 650 रेट्रो बाइक को अपडेट कर अगस्त महीने में पेश करेगी। इंजन की बात करें तो बीएसए गोल्ड स्टार में 652 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 44.3 bhp और 55 Nm टॉर्क देता है। बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।