अक्सर दिन भर की थकान दूर करने के लिए ज्यादातर लोग रात में टहलने निकलते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ नाइट लाइफ एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 4 शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप देर रात तक दोस्तों के साथ मस्ती भरी पार्टी कर सकते हैं।
आजकल ऐसे कई शहर हैं जहां की नाइट लाइफ युवाओं को काफी आकर्षित करती है। नाइट लाइफ का मतलब है रात में तेज़ संगीत और ऊर्जा से भरपूर युवा लोग और हाथों में लहराते जैम के गिलास। आइए जानते हैं किन शहरों की नाइट लाइफ सबसे अच्छी है।
जब बात पार्टी और नाइट लाइफ की हो तो गोवा की बात किए बिना चर्चा अधूरी रहेगी. गोवा के समुद्र तट ही नहीं बल्कि यहां की नाइट लाइफ भी युवाओं को आकर्षित करती है। अगर आप गोवा में हैं और पार्टी का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो अंजुना बीच पर जाना कभी न भूलें।
मुंबई की नाइट लाइफ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां की नाइट लाइफ सिर्फ पब या डिस्क तक ही सीमित नहीं है। बल्कि, आप मरीन ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड और ड्राइविंग, नृत्य, शराब पीना, समुद्र तटों पर जाना, सड़क किनारे ढाबों का भी आनंद ले सकते हैं।
रसगुल्ला और हावड़ा ब्रिज के अलावा कोलकाता अपनी नाइटलाइफ़ के लिए भी मशहूर है। जबकि कोलकाता में दिन के दौरान जीवन व्यस्त दिखता है, रात में यह और अधिक सुंदर हो जाता है। कोलकाता में बड़ी संख्या में नाइट क्लब, पब और डांस बार हैं। जहां युवा दिल एक होकर धड़कते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आप ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ नाइटलाइफ़ का भी आनंद ले सकते हैं। जयपुर का मिडनाइट मार्केट नाइटलाइफ़ में चार चांद लगा देता है।