Nightlife के लिए मशहूर हैं ये 4 शहर, पूरी रात कर सकते हैं पार्टी

अगर आप भी अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ नाइट लाइफ एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी कर एन्जॉय कर सकते हैं। जानिए इन जगहों के बारे में विस्तार से-

night life places in India

बहुत से लोग रात में घूमना ज्यादा पसंद करते है। और आज के समय में कई ऐसे शहर हैं जहां की नाइट लाइफ युवाओं को बहुत आकर्षित करती है। नाइट लाइफ यानी कि रात को संगीत की तेज धुन और ऊर्जा से भरे युवा और उनके हाथ में लहराता हुआ जाम का ग्लास।

1. गोवा

जब बात पार्टी और नाइट लाइफ की हो तो गोवा की बात किए बिना बात अधूरी रहेगी। गोवा के समुद्र तट ही नहीं बल्कि यहां की नाइट लाइफ भी युवाओं को आकर्षित करती है। अगर आप गोवा में हैं और पार्टी का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो अंजुना बीच पर जाना कभी न भूलें।

2. मुंबई

मुंबई की नाइट लाइफ सिर्फ पब या डिस्क तक ही सिमित नहीं है। बल्कि आप मरीन-ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड और ड्राइविंग, डांस, ड्रिंकिंग, समुद्र तटों की सैर, सड़क किनारे स्थित ढाबों व रेस्टोरेंट्स में डिनर आदि को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

3. कोलकाता

रसगुल्ला और हावड़ा ब्रिज के अलावा कोलकाता अपनी नाइटलाइफ के लिए भी फेमस है। कोलकाता की नाइटलाइफ रात को और खूबसूरत हो जाती है। यही कारण है कि इस शहर को कहा जाता है कि कोलकाता दिन में कुछ और रात में कुछ और है। कोलकाता में बड़ी संख्या में नाईट कल्ब, पब, डांस बार है।

4. जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आप ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ नाइटलाइफ़ का भी आनंद ले सकते हैं। जयपुर का मिडनाइट मार्केट नाइटलाइफ़ में चार चांद लगा देता है।