बेहद काम की हैं ये 5 एक्सेसरीज, हर Laptop यूजर को इनका जरूर करना चाहिए इस्तेमाल

Laptop आपके काम को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है. वहीं, स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस के लिए लैपटॉप यूज करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ एक्सेसरीज हैं जो आपके लैपटॉप के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकती हैं. आइए आपको उन एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं.

माउस

लैपटॉप के टचपैड के साथ काम करना ठीक है, लेकिन माउस के साथ आप अधिक सटीकता और तेजी से काम कर सकते हैं। वायरलेस चूहे अधिक सुविधाजनक होते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही साइज और डिजाइन का माउस चुन सकते हैं।

कीबोर्ड

लैपटॉप का कीबोर्ड छोटा होता है, इससे काम करने में आपको दिक्कत आ सकती है। इसलिए आप अपने लिए एक एक्सटर्नल कीबोर्ड खरीद सकते हैं. बाहरी कीबोर्ड में बड़े बटन होते हैं, जिससे आप अधिक आराम से टाइप कर सकते हैं।

लैपटॉप स्टैंड

लैपटॉप स्टैंड बहुत ही यूजफुल एक्सेसरीज है. लैपटॉप को स्टैंड पर रखने से आपकी गर्दन और पीठ सीधी रहती है और दर्द से बच जाती है. एडजस्टेबल स्टैंड सबसे अच्छे होते हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार इसकी ऊंचाई को बदल सकते हैं.

हेडफोन या ईयरफोन

म्यूजिक सुनने, वीडियो देखने या ऑनलाइन क्लास लेने के लिए हेडफोन या ईयरफोन बहुत उपयोगी होते हैं. नॉइज कैंसलेशन वाले हेडफोन या ईयरफोन बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं.

पोर्टेबल चार्जर

जब आप घर से बाहर हों और आपके लैपटॉप की बैटरी कम हो जाए तो पोर्टेबल चार्जर आपके बहुत काम आ सकता है. आप अपने लैपटॉप की बैटरी की क्षमता के अनुसार पोर्टेबल चार्जर चुन सकते हैं.