अगर आप कम पैसों में बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप 12 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. ये फोन्स लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस हैं. आइए आपको बताते हैं कि लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.
Samsung का यह फोन 10,999 रुपये में आता है और एक 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है। साथ ही यह 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा यह 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन, आप स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
Motorola G45 5G स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है और यह दो वेरिएंट में आता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच एचडी+ रेजोल्यूशन स्क्रीन है। साथ ही फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसकी IP64 रेटिंग भी है. इसमें 50 MP और 2 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी कीमत 10,498 रुपये है.
12 हजार से कम में Nokia G42 5G एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है. 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. स्मार्टफोन 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी से लैस है,
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच की बड़ी IPS LCD स्क्रीन है. फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 10,999 है.