Smartphone नेटवर्क खराब होने के हो सकते हैं ये 5 बड़े कारण, जानिए इसे कैसे करें ठीक

आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कई बार फोन में नेटवर्क की समस्या हो जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं. इस सिचुएशन में लोगों के काफी सारे काम रुक जाते हैं. आज हम आपको स्मार्टफोन का नेटवर्क खराब होने की बड़ी वजहों के बारे में बताते हैं.

एंटीना में खराबी

स्मार्टफोन के खराब नेटवर्क का एक कारण यह भी हो सकता है कि फोन का एंटीना खराब हो गया हो। इससे फोन का सिग्नल कमजोर हो सकता है. इसके अलावा कई बार लिफ्ट में रहने से भी फोन में नेटवर्क की समस्या हो सकती है।

सॉफ्टवेयर ग्लिच

कभी-कभी फोन के सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी हो जाती है जिससे नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं. अगर आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो नेटवर्क की समस्या हो सकती है.

बाहरी हस्तक्षेप

कभी-कभी इमारतों की दीवारें, धातु की वस्तुएं या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नेटवर्क सिग्नल में हस्तक्षेप कर सकते हैं। कुछ जगहों पर नेटवर्क कवरेज अच्छा नहीं होता है, जिसके कारण फोन सिग्नल कमजोर हो जाता है।

सिम कार्ड

सिम कार्ड के कारण फोन में नेटवर्क की समस्या भी हो सकती है। अगर आपका सिम कार्ड ढीला या ख़राब हो जाए तो नेटवर्क कमज़ोर हो जाता है. ऐसे में आपको सिम कार्ड की जांच करनी चाहिए।

कैसे ठीक करें?

कई बार सिर्फ फोन को रीस्टार्ट करने से ही नेटवर्क की समस्या ठीक हो जाती है. आप फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को भी रिसेट कर सकते हैं. साथ ही अगर कोई सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध है तो उसे इंस्टॉल करें.