iPhone 16 में होंगे ये 5 सबसे बड़े बदलाव, फीचर्स देख कोई दूसरा मॉडल नहीं आएगा पसंद

Apple जल्द ही अपनी नई iPhone 16 सीरीज पेश करने जा रहा है। इससे पहले भी इस सीरीज में होने वाले बड़े बदलाव सामने आ चुके हैं. आइये इसके बारे में जानें

नया डिजाइन

iPhone 16 के बेस मॉडल में एक नया डिज़ाइन होने की उम्मीद है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को बैक पैनल पर वर्टिकल लाइन के साथ डुअल कैमरे के साथ नया लुक मिलने की संभावना है। वैसे कुछ लोग कह सकते हैं कि कंपनी सिर्फ iPhone 11 के डिजाइन को नया लुक दे रही है, लेकिन थोड़े बदलाव के साथ।

नया बेहतर चिपसेट

iPhone 16 लाइनअप में एक बेहतर A18 बायोनिक चिपसेट होने की उम्मीद है। हालांकि Apple ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक से पता चलता है कि A18 से फोन की पावर डबल होने वाली है। अगर यह सच है, तो iPhone 16 सीरीज गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए एक पावर हाउस बन जाएगी।

कैमरा सिस्टम

iPhone को स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है, लेकिन iPhone 16 के साथ, Apple को इसे और भी बेहतर बनाने की उम्मीद है। कैमरे में बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और AI-पावर्ड फीचर्स आने की उम्मीद है।

एक्शन और कैप्चर बटन

लीक्स से पता चलता है कि इस बटन ने डिवाइस के किनारे पर म्यूट टॉगल बार को बदल दिया है। इसके अलावा, कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी होगा। जैसा कि नाम से पता चलता है, कैप्चर बटन लैंडस्केप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा।

AI फीचर्स

AI की इस रेस में अब एप्पल भी उतर चुका है, कंपनी ने iPhone 15 Pro मॉडल में अपना AI, Apple इंटेलिजेंस पेश किया है। लेकिन Apple इंटेलिजेंस इस सीरीज में आने वाला एकमात्र AI फीचर नहीं है। इसके अलावा, ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Siri को ChatGPT के साथ जोड़ा जाएगा।