WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है जो इसे और भी उपयोगी बनाते हैं। मजेदार होने के साथ-साथ यह फीचर काफी उपयोगी भी है। आज हम आपको व्हाट्सएप के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। लेकिन, ये फीचर्स आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
कई बार गलती से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाता है. व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप का बैकअप रीस्टोर करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनल चैट को कोई और न पढ़ सके तो आप चैट को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर चैट लॉक विकल्प चुनना होगा। आप चाहें तो बाद में चैट को अनलॉक भी कर सकते हैं।
यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही है. आप अपनी डेली एक्टिविटी, फोटो और वीडियो के जरिए अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं. आप अपने स्टेटस को 24 घंटे के लिए पब्लिक, अपने कॉन्टैक्ट्स या सिर्फ कुछ खास लोगों के लिए शेयर कर सकते हैं.
आप व्हाट्सएप पेमेंट के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। यह फीचर भारत में काफी लोकप्रिय है। आपको बस यूपीआई का उपयोग करना है और आप तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना होगा. खासतौर पर ऑफिस में काम करते समय यह फीचर काफी मदद करता है। इससे आपको बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।