तबाही मचाने आ रहे Amazon Prime Days सेल में ये 5 नए फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Amazon प्राइम डे सेल भारत में 21 जुलाई तक लाइव रहेगी। इस में सेल कई नए स्मार्टफोन लॉन्च और खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें iQOO Z9 Lite 5G, Redmi 13 5G, Samsung Galaxy M35, Lava Blaze X और Honor 200 सीरीज शामिल होगी। आइए जानते हैं विस्तार से-

Amazon Prime Days 2024: आ रहे हैं ये 5 नए फोन Samsung Galaxy M35

सैमसंग का नया फोन 17 जुलाई को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत के ब्रैकेट में लॉन्च होगा। इसमें 1,000nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ सुपर AMOLED FHD+ 120Hz स्क्रीन, 6,000mAh की बैटरी, 50MP OIS + 8MP + 2MP मैक्रो रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा होगा।

iQOO Z9 Lite 5G

बजट-केंद्रित स्मार्टफोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और यह 12,000 रुपये से कम मूल्य वर्ग में होगा। पुष्टि की गई विशिष्टताओं के अनुसार, 5G हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिप, 50MP + 2MP रियर कैमरे और IP64 रेटिंग होगी।

Redmi 13 5G

Redmi का बजट-केंद्रित स्मार्टफोन 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसकी कीमत 14,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। फोन ग्लास बैक, 108MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट, 33W चार्जिंग के साथ 5,030mAh बैटरी और Xiaomi हाइपरOS के साथ आएगा।

Honor 200 सीरीज

ऑनर की नई सीरीज़ 18 जुलाई को लॉन्च होने वाली है, ये डिवाइस भारत में 40 से 50 हजार रुपये से कम कीमत के दायरे में आ सकते हैं। हैंडसेट में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, AI-पावर्ड OS, 50MP OIS मेन + 12MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो + 50MP टेलीफोटो रियर और 50MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।

Lava Blaze X

इंडियन ब्रांड का ये हैंडसेट 10 जुलाई को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की बात कही जा रही है। ये सभी फोन Amazon Prime Days सेल के दौरान काफी सस्ते में मिलने वाले हैं।