इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 जबरदस्त Smartphones, जानें कितनी होगी कीमत...

अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो जुलाई में बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट के फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, मोटोरोला और OnePlus ने नए अपकमिंग फोन्स की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...

Moto Razr 50 Ultra

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Moto Razr 50 Ultra की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। ये फोन अब भारत में 4 जुलाई को आ रहा है। फोन दमदार स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, 6.9-इंच की एक स्क्रीन, 12जीबी रैम और दमदार कैमरा के साथ आएगा। ये फोन 75,000 रुपये की रेंज में लॉन्च होगा।

Redmi 13 5G

कंपनी एक सस्ता फोन ला रही है, जिसे कंपनी ने Redmi 13 5G नाम दिया है। यह फोन भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस, 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 5,030 एमएएच बैटरी के साथ 12,999 रुपये में आ रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6

सैमसंग भी अपने दो फोल्ड फोन Fold 6 और Flip 6 को 10 जुलाई को ग्लोबल इवेंट में पेश करेगी। ये सभी डिवाइस Galaxy AI के साथ आएंगे। कहा जा रहा है कि इस बार फोल्ड मैकेनिज्म को कंपनी ने और भी बेहतर किया है। Z Fold 6 का प्राइस 1,25,000 और Z Flip 6 की कीमत 79,499 रुपये हो सकती है।

Oppo Reno 12 Pro सीरीज

ओप्पो भी जल्द ही अपनी रेनो 12 सीरीज पेश करने वाली है। जिसमें AI के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। ये डिवाइस 12 जुलाई को लॉन्च होंगे। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट, 50MP सेल्फी कैमरा, 50 MP डुअल बैक कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

OnePlus Nord 4

कंपनी भारत में Nord 4 को 14 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन में 50MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। इसकी कीमत 28,999 रुपये होने की उम्मीद है.