कमाल की हैं Android Phone की ये 5 ट्रिक्स, जानें कैसे करेंगी काम

आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। ये सुविधाएँ बहुत उपयोगी हैं, और हमारे रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाती हैं। अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो इन फीचर्स को जरूर ट्राई करें। आइए ऐसे ही कुछ फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Wi-Fi पासवर्ड को बिना बताए शेयर करना

अपने परिवार या दोस्तों को वाई-फाई का पासवर्ड बताने के लिए आपको पासवर्ड बताने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर एंड्रॉइड फोन में पासवर्ड बताने की बजाय पासवर्ड शेयर करने का विकल्प होता है। आप क्यूआर कोड जनरेट करके और फिर उसे स्कैन करके वाई-फाई सक्रिय कर सकते हैं।

तुरंत करें ट्रांसलेशन

एंड्रॉइड फोन में ट्रांसलेशन काफी आसान हो गया है। Google ने Google लेंस को अपग्रेड कर दिया है अगर फोन में किसी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो सीधे सेलेक्ट करें, फिर ट्रांसलेशन का ऑप्शन आ जाता है। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो गूगल लेंस के जरिए ट्रांसलेशन किया जा सकता है

दूसरे फोन या डिवाइस को चार्ज करना

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन दूसरे स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को यूएसबी केबल के जरिए चार्ज कर सकते हैं. अगर फोन वायरलेस है, तो भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से आप डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. इस तरीके से ईयरबड्स, स्मार्टवॉच वगैरह को चार्ज किया जाता है.

1 ऐप के बन जाएंगे 2 ऐप

अगर आप दो व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं तो इसके लिए आपको दो फोन की जरूरत नहीं है। कई कंपनियां अपने फोन को डुअल ऐप टेक्नोलॉजी या ऐप क्लोन फीचर के साथ पेश करती हैं। इससे आप एक ही फोन पर दो व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम अकाउंट चला सकते हैं।

डेवलपर ऑप्शन खोलें

एंड्रॉयड के कई जबरदस्त हिडन फीचर्स डेवलपर ऑप्शन के नीचे दबे होते हैं. आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर बिल्ड नंबर पर सात बार टैप करना है. ऐसा करने से डेवलपर ऑप्शन खुल जाता है. ये चालू होने के बाद आप उन फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे जो नॉर्मल कंडीशन में नहीं मिलते हैं.