फोन की स्टोरेज भर जाने से कई काम रुक जाते हैं और कई बार तो ऐसा भी होता है कि इससे फोन तेजी से हैंग होने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन की स्टोरेज को आप खुद भी बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे...
अगर फोन की स्टोरेज कम होने लगती है तो आमतौर पर फोन हैंग होने लगता है या स्लो होने लगता है। फोन की स्टोरेज भर जाने पर प्रोसेसर पर ओवरलोड हो जाता है, जिससे फोन ठीक से काम नहीं कर पाता है। अगर हमें लगता है कि फोन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है कि फोन बदलने का समय आ गया है
WhatsApp एक ऐसा ऐप है जो लगभग हर किसी के फोन में मौजूद होता है. इस पर हम दिन भर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और मैसेज शेयर करते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि व्हाट्सएप के ये मीडिया और चैट भी स्टोरेज की खपत करते हैं। इसलिए जो चैट काम की न हों उन्हें लगातार डिलीट करते रहना चाहिए.
अपने फोन को फ्री करने के लिए उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिनका आप आमतौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं या लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है। साथ ही इन ऐप्स को अपडेट होने या बैकग्राउंड में चलने से भी रोकें।
कई बार फोन फोटो और वीडियो से भर जाता है और उन्हें डिलीट करते वक्त हमें लगता है कि ये सब किसी काम के नहीं हैं। तो ऐसे में कोशिश करें कि जरूरी फाइल्स, फोटो, वीडियो को एसडी कार्ड या पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर लें।
ऐसे कई ऐप्स हैं जो खोज इतिहास, उपयोगकर्ता सेटिंग्स या विज़िट किए गए पृष्ठों जैसी अस्थायी फ़ाइलों को सहेजते हैं। इससे फोन की जगह भर जाती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें और फोन की सेटिंग्स में जाकर कैशे फाइल को डिलीट करते रहें।