अगर आप भी इनमें से कोई काम कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां. अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सालों तक नए जैसा चले तो कुछ टिप्स जरूर अपनाएं। आइये इसके बारे में जानें…
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज जल्दी खराब न हो तो उसे कभी भी ओवरफिल न करें। ज्यादा सामान रखने से फ्रिज को ठंडा रखने में दिक्कत होती है। धूल से ढकी कॉइल्स फ्रिज के ठंडा होने में मुश्किल डालती हैं। इसलिए समय समय पर इसकी जांच जरूर करें और इसकी सफाई का खास ध्यान रखें।
बहुत कम या बहुत अधिक तापमान रेफ्रिजरेटर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए रेफ्रिजरेटर का तापमान हमेशा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर ही सेट करें। इससे न सिर्फ फ्रिज की लाइफ बेहतर होगी बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा।
रेफ्रिजरेटर की सील खराब होने के कारण ठंडी हवा बाहर निकल जाती है। जिसके कारण फ्रिज को अंदर ठंडा बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिसके कारण बिजली का बिल भी अधिक आने लगता है।
दरवाजा खुला छोड़ने से फ्रिज को एक्स्ट्रा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। जो लॉन्ग टाइम में फ्रिज की लाइफ पर असर डालता है। इसलिए जैसे ही आपका काम हो जाए तो फ्रिज का डोर बंद कर दें।
कई बार फ्रिज खराब होने से पहले ही कई तरह के संकेत देने लगता है। फ्रिज से अलग अलग तरह की आवाजें आने लगती हैं। यह किसी खराबी का संकेत हो सकता है। इसलिए इसे कभी भी इग्नोर न करें। फ्रिज में कभी भी गर्म खाना न रखें। इससे फ्रिज का तापमान बढ़ जाता है।