Flipkart पर आधी कीमत में मिल रहे IPhone 15 समेत ये 7 Smartphones, जानें ऑफर के बारे में

फ्लिपकार्ट पर Goat Sale चल रही है, जिसमें iPhone 15 और 15 Plus, Pixel 7, iPhone 14 Plus, Poco M6 Pro, नथिंग फोन (2) समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं। हालाँकि आज इस सेल का आखिरी दिन है। अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में जरूर जान लें।

Flipkart Goat Sale Discount on Smartphones:

आपको बता दें कि यह सेल 25 जुलाई रात 12 बजे खत्म हो जाएगी। सेल के दौरान 7 स्मार्टफोन्स पर सबसे शानदार डील देखने को मिल रही है। अगर आप भी लंबे समय से नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यह डील मिस नहीं करनी चाहिए। आइये इसके बारे में जानें…

iPhones पर जबरदस्त डील

iPhone 15 अभी फ्लिपकार्ट गोट सेल के दौरान 65,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। यह इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम है। iPhone 14 Plus भी सेल में 55,999 रुपये कीमत है। जो लोग लेटेस्ट iPhone 15 Plus खरीदना चाहते हैं, वे इसे 74,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Android फोन पर धांसू डील्स

Poco M6 Pro फ्लिपकार्ट गोट सेल के दौरान सिर्फ 8,999 रुपये में मिल रहा है। जिन लोगों का बजट 15,000 रुपये है, वो CMF Phone 1 खरीद सकते हैं। यह Flipkart पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। वहीं, नथिंग का दमदार डिवाइस फोन (2) सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है।

गूगल का फोन भी मिल रहा सस्ते में

सेल में एज 50 अल्ट्रा को सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि पोको एक्स6 प्रो को 23,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वीवो टी2 प्रो 22,999 रुपये में दमदार कैमरा के साथ बड़ी बैटरी ऑफर कर रहा है। और गूगल का Pixel 7a 34,999 रुपये और Poco F6 27,999 रुपये में लिस्टेड हैं।

एक्सचेंज ऑफर

आप इनमें से किसी भी फोन को और भी कम कीमत पर पाने के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी देख सकते हैं। हालाँकि, फ्लिपकार्ट कभी-कभी एक्सचेंज में पूरी कीमत नहीं देता है। इसलिए फोन एक्सचेंज करने से पहले दूसरी साइट्स पर भी जांच कर लें।