आपको बता दें कि कुछ Android Phone ऐसे हैं, जिसमें आपको आईफोन जैसा डायनामिक आइलैंड मिलता है। इसमें रियलमी जैसे ब्रांड के डिवाइस शामिल हैं। जिसमें आईफोन का एक खास फीचर मिलता है। इस लिस्ट रियलमी, आईटेल और इनफिनिक्स के फोन शामिल हैं।
इसे Apple iPhone 14 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ पेश किया गया था। यह फीचर Realme C53, Infinix GT 10 Pro और itel 23+ में भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन डिवाइसेज की कीमत और बेसिक फीचर्स के बारे में।
यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। इसमें आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं. डायनामिक आइलैंड को iPhone 14 Pro और iPhone 15 Pro Max पर पेश किया गया था। इसमें आपको डायनामिक आइलैंड एक मिनी कैप्सूल फीचर की तरह दिखेगा, जिसमें आपको नोटिफिकेशन मिलते हैं।
Realme C53 में कस्टमर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 108MP का प्राइमरी कैमरा के साथ जोड़ा गया है। इसमें Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम Itel 23+ का है इसे 13,999 में खरीदा जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78 3 डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है।
Infinix GT 10 Pro इस लिस्ट का तीसरा फोन है, ये कंपनी का गेमिंग फोन है, इस डिवाइस में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर मिलता है। कीमत की बात करें तो इसे 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।