ये हैं Apple Intelligence के वो फीचर्स जो iPhone को बनाते हैं खास, जानिए...

Apple ने 28 अक्टूबर, सोमवार को iOS 18.1 अपडेट के साथ AI फीचर्स पेश किए हैं. अब iOS 18.1 अपडेट के साथ ये फीचर्स लाइव हो चुके हैं. हालांकि, फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए अपडेट और वेटलिस्ट में नामांकन की आवश्यकता होती है. आइए ऐप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स के बारे में जानते हैं

राइटिंग टूल्स

Apple के AI फीचर्स की सबसे खास विशेषताओं में से एक लेखन उपकरण है, जिसे मेल, नोट्स और संदेशों सहित कई अनुप्रयोगों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये टूल्स यूजर्स को ईमेल, मैसेज लिखने और प्रतिक्रिया देने में मदद करते हैं।

मैसेज समरीज

मैसेज ऐप में मैसेज समरीज फीचर यूजर्स को कई टेक्स्ट मैसेज का ओवरव्यू प्राप्त करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से iPhone यूजर्स मैसेजेस बिना पढ़े उसका सार आसानी से समझ सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है जो बातचीत करने में मैसेजेस का ज्यादा यूज करते हैं

फोटो ऐप क्लीनअप टूल

फ़ोटो ऐप में क्लीन अप टूल छवियों को बेहतर बनाने के लिए AI का उपयोग करता है। यूजर्स इस फीचर को फोटो-एडिटिंग ऑप्शन में क्रॉप करने के साथ पा सकते हैं। क्लीन अप टूल फोटो के बैकग्राउंड में अवांछित तत्वों की पहचान करता है जिससे उपयोगकर्ता फोटो से अवांछित तत्वों को आसानी से हटा सकते हैं

ईमेल समराइजेशन और रिस्पॉन्स सजेस्शन

मेल ऐप के अंदर Apple ने ऐसे फीचर्स पेश किए हैं जो यूजर्स को ईमेल थ्रेड्स या लंबे मैसेज को समराइज करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा AI स्मार्ट रिप्लाई का सुझाव देता है, जिससे यूजर्स लंबे मैसेज लिखने के बजाए तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

इंटररप्शन कम करने वाला मोड

इसमें यूजर को खास लोगों या ऐप्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनसे वे अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं. इस मोड में यूजर्स को स्टैंडर्ड टेक्स्ट मैसेज का नोटिफेशन नहीं मिलता, लेकिन स्पेसिफिक कीवर्ड के साथ मार्क किए मैसेज का अलर्ट मिलता है.