ये हैं 125cc इंजन पावर, 49 Kmpl का माइलेज वाले देश के टॉप 5 सबसे सस्ते पेट्रोल स्कूटर

बाजार में स्कूटर की हाई डिमांड रहती है। किफायती कीमत पर आने वाले ये स्कूटर हाई माइलेज देते हैं। यह स्कूटर्स अलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल और अट्रैक्टिव फ्रंट लुक्स के साथ मिलते हैं। इन स्कूटरों में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस मिलता है, जानिए 5 सबसे सस्ते स्कूटर के बारे में..

TVS Ntorq 125 में 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन

ये स्टाइलिश स्कूटर में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। TVS Ntorq 125 में 118 kg का वजन है, यह स्कूटर ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल के साथ मिलता है। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं यह शुरुआती कीमत 84,636 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

Yamaha Ray ZR 125 में 12 इंच के अलॉय व्हील

इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। कंपनी इसमें 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। आरामदायक सफर के लिए Yamaha Ray ZR 125 में 785 mm की सीट हाइट है। यामाहा का यह स्कूटर शुरुआती कीमत 85,030 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।

Hero Xoom 110 में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक

हीरो का यह धांसू स्कूटर 8.05 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन के साथ आता है यह शुरुआती कीमत 71,484 रुपये एक्स शोरूम पर मिलता है। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।

Suzuki Access 125 में 773 mm की सीट हाइट

यह धाकड़ स्कूटर 4 वेरिएंट और 16 कलर ऑप्शन में आता है यह स्कूटर 45 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेता है। Access 125 शुरुआती कीमत 79,899 रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। इसमें सामान रखने के लिए 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। इसमें 103 किलो का वजन है।

Honda Dio में 7.65 bhp की पावर और 11 कलर ऑप्शन

स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, जो टूटी सड़कों पर झटकों से बचाते हैं। स्कूटर शुरुआती कीमत 70,211 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। होंडा का यह धाकड़ स्कूटर 7.65 bhp की पावर और 11 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें सिंपल हैंडलबार है