इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल दशहरा का दिन बहुत खास माना जा रहा है. इस साल विजयदशमी पर शश और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही श्रवण नक्षत्र भी रहेगा. ये योग सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है.
वृषभ राशि वाले लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलेगा। लव लाइफ में आ रही परेशानियां दूर होंगी। बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ा मुनाफा हो सकता है।
तुला राशि के जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके लिए रिश्ता आ सकता है। साथ ही जिन लोगों की शादी तय होने में दिक्कत आ रही है उनका समाधान हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग हैं। नौकरी कर रहे लोगों को वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा। बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे।
मकर राशि के लोगों के करियर के लिए समय अच्छा है. नए अवसर प्राप्त होंगे. अगर कहीं आपका पैसा अटका हुआ है तो वो आपको वापस मिलेगा. पुराने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होगा. अगर कोई बीमारी आपको लंबे समय से परेशान कर रही है तो वो दूर होगी.
विजयादशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल दशहरे का दिन बेहद खास माना जा रहा है.
आपको प्रमोशन की शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. जिस कार्य में आप मेहनत करेंगे उसमें सफलता भी आपको जरूर मिलेगी. सिंगल लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है. इसके अलावा जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनका कहीं से बहुत अच्छा ऑफर आ सकता है.