OnePlus के ये जबरदस्त साउंड वाले Earbuds हुए लॉन्च, कीमत भी हैं बेहद कम

वनप्लस के लेटेस्ट ईयरबड्स वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 भारत में लॉन्च हो गए हैं। इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि ये बड्स 43 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC सपोर्ट के साथ शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...

OnePlus budget earbuds

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 की कीमत 2,299 रुपये है। एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत इसे,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। नए वनप्लस ईयरबड्स को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स जैसे स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इन बड्स को हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord Buds 3

वनप्लस के नए ईयरबड्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी और ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 200 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इनमें क्या खास है.

OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स

नॉर्ड बड्स 3 में 32dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) फीचर हैं, इसमें दो मोड हैं: ट्रांसपेरेंसी और नॉइज़ रिडक्शन। इसकी मदद से आपको अपने आसपास अनावश्यक शोर सुनाई नहीं देगा। इसके अलावा एआई क्लियर कॉल फीचर भी दिया गया है, जो एडवांस्ड डुअल माइक सिस्टम के साथ आता है।

OnePlus

नए वनप्लस ईयरबड्स में 12.4mm डायाफ्राम और 2.0 बेसवेव सपोर्ट है। ये बड्स 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक (ANC डिसेबल के साथ) और चार्जिंग केस के साथ कुल 43 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं। फास्ट चार्जिंग मोड में यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 11 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है।

earbuds

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 के साथ डुअल कनेक्शन का फीचर भी दिया गया है। आप ईयरबड्स को एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। ये धूल और पसीने से सुरक्षा के लिए IP55 रेटिंग के साथ आ रहे हैं। हालांकि मामले की कोई आईपी रेटिंग नहीं है.