सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और अंग्रेजी कैलेंडर के 9वें महीने का स्वामी मंगल है। सितंबर में सूर्य, शनि, शुक्र समेत कई ग्रहों की स्थिति ऐसी होने वाली है जिससे कुछ खास तारीखों में जन्म लेने वाले लोगों के जीवन में सुनहरा समय शुरू हो जाएगा। जानिए सितंबर माह का अंक राशिफल।
उदाहरण के लिए, किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। इसे ऐसे समझें कि यदि किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 28 तारीख को हुआ है, तो इसे जोड़ने पर परिणाम 2+8 होगा। =10, 1+0=1 अर्थात मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 से मूलांक 9 तक मासिक राशिफल।
आपका जीवन प्रेम से महकेगा. वर्कप्लेस पर मामले बातचीत से सुलझाएं तो ही बेहतर है. इस मामले में इमोशनल होने की बजाय अपना बजट देखकर चलें. धैर्य का दामन थामे रखें. पर्सनल लाइफ में ईगो को बीच में ना आने दें, वरना रिश्तों में दूरियां आएंगी. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
करियर में जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल मिलेगी. लेकिन तरक्की पाने के लिए इस समय मेहनत करना जरूरी है. लापरवाही से नुकसान होगा.. वर्कप्लेस पर निर्णय तेजी से लेंगे तो ही समय पर टारगेट अचीव कर पाएंगे. धन लाभ होगा. एक से ज्यादा स्त्रोतों से पैसा मिलेगा. कोई दुख परेशान कर सकता है.
करियर में उन्नति होगी. यूं कहें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही बड़ी सफलता मिल सकती है. निवेश के तरीकों में बदलाव से लाभ होगा. आपका हर काम समय पर पूरा होता जाएगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. चहुंओर आपकी तारीफ होगी. खर्च ज्यादा होगा, इसलिए बेहतर है कि हाथ सिकोड़कर चलें.
अंक 7 को शुभ माना गया है. शुभ कार्यों में 7 को महत्व दिया जाता है. मूलांक 7 के जातकों के लिए सितंबर महीना करियर और आर्थिक मामलों में शुभ है. कोई बड़ी सफलता मिलने से आप पार्टी करेंगे. इस महीने खर्च ज्यादा होगा. किसी महत्वपूर्ण काम या प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी.