फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज़ सेल चल रही है, सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान और अप्लायंसेज पर भारी छूट का फायदा दिया जा रहा है. सेल में खरीदारी करने पर ग्राहकों को 80% तक की छूट मिलेगी। सेल में एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे सामान भारी छूट पर खरीदे जा सकते हैं।
सेल में गोदरेज 180 L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रिजरेटर को 24% की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इस फ्रिज को 16,790 रुपये की जगह 12,690 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 5,450 रुपये की छूट दी जा रही है।
सैमसंग 189 L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार रेफ्रिजरेटर को 16% की छूट पर खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस फ्रिज को 21,999 रुपये की जगह 18,390 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को इस पर 5,450 रुपये की छूट मिलेगी.
LG 185 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार फ्रिज को 18% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फ्रिज को 22,199 रुपये के बजाए 17,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज को 5,450 रुपये की छूट मिल जाएगी. इसमें बिल्ट-इन स्टेबलाइजर मिलता है.
Haier 190 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 5 स्टार फ्रिज को 28% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसे 22,490 रुपये के बजाए 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज पर 5,450 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Voltas Beko 183 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज को ग्राहक 50% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इस फ्रिज को 25,990 रुपये के बजाए 12,890 रुपये में खरीदा जा सकता है.