
त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई स्मार्टफोन कंपनियां नए फोन लॉन्च करने जा रही हैं। प्रीमियम और बजट सेगमेंट में फोन बनाने वाली कंपनी Vivo आज अपनी Vivo X200 सीरीज पेश करने जा रही है।
इसके अलावा कई स्मार्टफोन कंपनियां दिवाली तक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिनमें Realme, Honor और Infinix जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इन फोन के बारे में भी जानना चाहिए।
Vivo आज यानी 14 अक्टूबर को X200 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini फोन लॉन्च किए जाएंगे। वीवो इन सभी फोन में सबसे पावरफुल चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 देगी और ये फोन एंड्रॉइड 15 ओएस पर चलेंगे।
Realme 15 अक्टूबर को भारत में रियलमी P1 स्पीड सीरीज में दो फोन P1 और P1 pro लॉन्च करेगी. इन फोन में 120 हर्ट्स OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और IP65 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी. रियलमी की इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी मिलेगी 45 W के चार्जर के साथ आएगी.
Infinix Zero फ्लिप फोन भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा। Infinix का यह फोन कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। इनफिनिक्स के इस फोन में मीडियाटेक इमेंसिटी 8020 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इस फोन में 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
Infinix का कहना है कि इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 3.64 इंच है और यह AMOLED भी है इसके अलावा यह सेगमेंट का पहला फोन है जो ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। कहा जा रहा है कि इसमें 70W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी होगी।