ये iPhone यूजर्स भूलकर भी न करें iOS 18 में अपडेट, जानिए वजह...

Apple का नया iOS 18 अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है जो जल्द ही कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ रोल आउट कर सकती है। लेकिन कुछ iPhone यूजर्स के लिए ये अपडेट उनके फोन को नुकसान भी पंहुचा सकता है। दरअसल यह अपडेट पुराने iPhones में लैगिंग और बैटरी की कमी का कारण बन सकता है।

इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट

इस नए अपडेट के साथ iPhone में पहली बार आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस का मजा मिलने वाला है। आगामी iOS 18 में मिलने वाले AI-बेस्ड फीचर काफी पावरफुल होंगे जिसका मतलब है कि इन्हें चलाने के लिए भी डिवाइस का उतना ही दमदार होना जरूरी है, जो पुराने मॉडल के लिए भारी पड़ सकता है।

Apple पर iPhone स्लो करने का आरोप

हाल ही में टेक दिग्गज ने अमेरिकी यूजर्स के साथ $500 मिलियन का समझौता किया था, जिसका भुगतान उसने जनवरी में शुरू किया था, 2017 में कंपनी ने ‘बैटरीगेट’ बग से iPhone को स्लो किया जिसे ‘इतिहास में सबसे बड़े धोखाधड़ी में से एक’ करार दिया गया था।

iOS 18 में मिलेंगे ये फीचर्स

वहीं, अब सितंबर के मध्य में नया iOS 18 लॉन्च होगा, तो इसमें कई नए फीचर होंगे, जिसमें दोस्तों को पेमेंट करना आसान बनाने के लिए ‘टैप टू कैश’, हिडन ऐप और Apple का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम: ‘एप्पल इंटेलिजेंस’ शामिल होगा।

अपग्रेड न करने की सलाह

Apple के एक पूर्व कर्मचारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर iPhone उपयोगकर्ताओं को सलाह दी कि वे iOS 18 में अपग्रेड न करें। सामग्री निर्माता और पूर्व Apple बिक्री विशेषज्ञ टायलर मॉर्गन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर पुराने iPhone वाले लोगों को iOS 18 डाउनलोड न करने की चेतावनी दी।

क्या न करें iOS 18 में अपग्रेड?

पूर्व कर्मचारी का कहना है कि अगर आपका फोन बिल्कुल ठीक चल रहा है और आपको नए iOS की बहुत ज्यादा परवाह नहीं है, तो अपडेट न करें। 2018 में लॉन्च हुए iPhone X जितने पुराने iPhone iOS 18 को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह इन पुराने फोन्स पर ये ठीक से चलेगा।