Second-hand bike खरीदते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानिए...

सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण बाद में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे एक अच्छी पुरानी बाइक खरीद सकते हैं।

Buy Second Hand bike:

नई बाइक्स के साथ-साथ सेकेंड हैंड बाइक्स का बाजार भी काफी बड़ा हो गया है। आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी। लेकिन फिर भी पुरानी बाइक खरीदना किसी सिरदर्द से कम नहीं है। अक्सर लोगों को सस्ती बाइक महंगी लगती है और वे धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते हैं।

सबसे पहले बाइक ठीक से चेक करें

जिस बाइक को आप खरीदने जा रहे हैं, उसे ठीक से जांच लें, बाइक के बॉडी पेंट को भी जांच लें, क्योंकि अक्सर लोग बाइक पर दोबारा पेंट कराते हैं या स्टीकर लगाते हैं। इस बात पर ध्यान दें कि कहीं कोई डेंट या खरोंच तो नहीं है, इतना ही नहीं बॉडी पेंट को भी ध्यान से जांच लें।

बाइक की पूरी हिस्ट्री करें चेक

Used bike पर डील लॉक करने से पहले बाइक की पूरी हिस्ट्री चेक करें, इतना ही सर्विस रिकॉर्ड भी चेक करें। ऐसा करने से आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि बाइक की सर्विस कब-कब हुई है। अगर पेपर्स पूरे नही हैं तो ऐसी डील करने से बचना चाहिए वरना बाद में सौदा महंगा पड़ता है।

टेस्ट राइड जरूर लें

आप जिस बाइक को फाइनल करने जा रहे हैं उसे एक बार चलाकर जरूर देखें। क्योंकि चलाने से बाइक की कमियों के बारे में आपको जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा बाइक के टायर्स को भी देखें, अगर टायर घिस गये हो तो इस बारे में सेलर से बात करें।

NOC लेना बेहद जरूरी

ऐसा भी देखा गया है कि लोग पुरानी बाइक तो खरीद लेते हैं लेकिन NOC लेना भूल जाते हैं जिससे बाद में उन्हें काफी पछताना पड़ता है इसलिए NOC जरूर लें। यह भी ध्यान रखें कि बाइक पर कोई लोन नहीं मिलता है अगर बाइक लोन पर खरीदी गई है तो आपको उस व्यक्ति से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' लेना जरूरी है