
Apple जल्द ही अपनी नई iPhone 16 सीरीज पेश करने जा रहा है। हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि नई सीरीज में नए फीचर्स पाने के लिए यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
हर बार की तरह इस बार भी Apple अपनी नई iPhone 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक इस बार लॉन्च इवेंट 10 सितंबर को हो सकता है। नए iPhones के साथ कंपनी सितंबर में नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसमें कुछ AI फीचर्स नहीं होंगे. कंपनी का AI प्लेटफॉर्म, Apple Intelligence, कम से कम अक्टूबर तक विलंबित हो सकता है। इसका मतलब है कि नए iPhone 16 में नए सिरी फीचर्स, कस्टमाइज्ड इमोजी और नई फोटो एडिटिंग क्षमताएं नहीं होंगी।
Apple AI सुविधाओं को और भी अधिक स्थिर बनाना चाहता है। इसलिए इसकी रिलीज में देरी हो सकती है. इतना ही नहीं, कंपनी सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग के लिए डेवलपर्स को ज्यादा समय देना चाहती है, इसलिए इसमें देरी हो रही है।
अंत में, iOS 18 में आप लॉक और होम स्क्रीन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर पाएंगे। इतना ही नहीं कंपनी नए ओएस के साथ मैसेजिंग ऐप में नए फीचर्स जोड़ने जा रही है, कंपनी इस अपडेट के साथ ऐप लॉक फीचर भी ला रही है। इसके अलावा पासवर्ड मैनेजमेंट के लिए एक अलग ऐप भी उपलब्ध होने वाला है।
नया डिजाइन: इस बार कंपनी iPhone 16 में नए कलर और डिजाइन लाने की तैयारी कर रही है। कैमरा में बदलाव: कहा जा रहा है लेटेस्ट सीरीज के साथ कैमरा में 2013 के बाद सबसे बड़ा बदलाव होगा iOS 18 के कुछ फीचर्स: iPhone 16 में iOS 18 के कुछ फीचर्स होंगे, लेकिन सभी AI फीचर्स इसमें नहीं मिलेंगे।