अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो फेस्टिव सीजन सेल में हर कंपनी नए टीवी पर भारी डिस्काउंट दे रही है। नए टीवी पर प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा पैसे बचाने के लिए कई बेहतरीन ऑफर भी दिए जा रहे हैं जो आपको पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं।
कंपनी अपनी Daiwa Smart TV सीरीज पर शानदार ऑफर्स दे रही है, Flipkart Sale में उपलब्ध, Daiwa TV रेंज पर 40 फीसदी से 65 फीसदी तक की भारी छूट मिल रही है. स्मार्ट टीवी पर प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन्स जैसे अतिरिक्त बेनिफिट्स का भी फायदा उठाया जा सकता है
कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए पुराने टीवी को एक्सचेंज करने की भी सुविधा दे रही है, इसका मतलब यह है कि पुराना टीवी देने पर ग्राहकों को नए मॉडल पर बंपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है. प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा बैंक कार्ड डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिल रही है
इस त्योहारी सीज़न में हम अपने ग्राहकों को जो आकर्षक ऑफर दे रहे हैं, उसके बारे में बोलते हुए, दाइवा के ब्रांड ऑपरेशंस के निदेशक, प्रियंका सुखीजा ने कहा, “हम इस त्योहारी सीज़न में बड़ा दांव लगा रहे हैं और हमारा लक्ष्य अपने मेड-इन के साथ एक मजबूत उपभोक्ता आधार बनाना है।
कंपनी के पासकूलिटा ओएस रेंज वाले 32 इंचऔर 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी मॉडल में उपलब्ध है. Daiwa के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में रेडमी, सैमसंग, Vu, Redmi और Thomson जैसे ब्रैंड्स के भी टीवी मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है.
पनी के पास एचडी रेडी, फुल एचडी और यूएचडी/4K टीवी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जो बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं. चुनिंदा मॉडल में QLED स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करते हैं.