बेहद सस्ते में मिल रहे OnePlus के ये Smartphone, बिक्री में हो रही लगातार बढ़ोतरी

OnePlus ने दिवाली पर सेल शुरू कर दिया है. यह सेल 5 नवंबर तक चलेगा और आप इसे Reliance Digital, Bajaj Electronics, Croma, Vijay Sales और दूसरे स्टोर्स पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं वनप्लस के किन फोन्स पर छूट दी जा रही है....

OnePlus Diwali Sale:

आप OnePlus के फोन और दूसरे सामान बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. यह सेल 5 नवंबर तक चलेगा और आप इसे Reliance Digital, Bajaj Electronics, Croma, Vijay Sales और दूसरे स्टोर्स पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं वनप्लस के किन फोन्स पर छूट दी जा रही है....

OnePlus Nord 4

अगर आप बैंक कार्ड से OnePlus Nord 4 खरीदते हैं तो आपको रु. 2,000 की छूट और 9 महीने तक की फ्री EMI मिल सकती है. साथ ही कुछ समय के लिए इसकी कीमत भी 3,000 तक कम हो गई है कुल मिलाकर आपको 5,000 तक की बचत हो सकती है. यह ऑफर OnePlus.in, Amazon.in और OnePlus स्टोर्स पर चल रहा है.

OnePlus Nord CE4

अगर आप OnePlus Nord CE4 खरीदते हैं तो आपको रु. 2,500 की छूट मिलेगी. साथ ही कुछ बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको रु. 1,500 की छूट और 3 महीने तक की फ्री ईएमआई भी मिलेगी.

OnePlus 12R

अगर आप OnePlus 12R खरीदते हैं तो कुछ बैंक कार्ड से 6 महीने तक की फ्री ईएमआई और रु. 3,000 की छूट मिल सकती है. इसके अलावा कुछ समय के लिए फोन की कीमत भी रु. 5,000 तक कम हो गई है. आप OnePlus 12, Nord CE4 Lite, OnePlus Open और दूसरे फोन पर भी अच्छे ऑफर्स पा सकते हैं.

Nord Buds 3 पर भी डिस्काउंट

Nord Buds 3 Pro पर कुछ समय के लिए रु. 500 की छूट भी है.स्टूडेंट्स को Nord Buds 3 या Nord Buds 3 Pro खरीदने पर रु. 200 की अतिरिक्त छूट मिलेगी. OnePlus.in पर Nord CE4 या Nord CE4 Lite के साथ Nord Buds 3 खरीदने पर Nord Buds 3 पर रु. 700 और Nord Buds 3 Pro पर रु. 500 की छूट मिलेगी.