Google की ये प्राइवेसी सेटिंग्स हैं बेहद जरूरी, इससे खत्म हो जाएंगे डेटा चोरी के चांस

अगर आप भी अपने निजी डेटा की गोपनीयता ऑनलाइन रखना चाहते हैं तो जल्दी से ये सेटिंग्स कर लें। यहां हम आपको तीन ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें इनेबल करके आप खुद को डेटा चोरी से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा.

Google Privacy Setting:

आजकल ऑनलाइन डेटा चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में हर किसी के दिमाग मे डेटी लीक की टेंशन रहती ही है. लेकिन हम आपकी इस टेंशन को बिलकुल दूर कर देंगे, इसके लिए बस आपको अपने गूगल पर ये तीन सेटिंग करनी होगी. नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

ये प्रोसेस करें फॉलो

सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम खोलें, फिर सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। सेटिंग्स ऑप्शन में जाने के बाद प्राइवेसी सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको सेफ ब्राउजिंग का विकल्प दिखाई देगा, सेफ ब्राउजिंग के विकल्प पर क्लिक करें।

यूज सिक्योर DNS रखेगा सेफ्टी

इसके लिए सबसे पहले क्रोम पर जाएं, क्रोम पर जाने के बाद सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां USE SECURE DNS का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें और Customized पर जाएं। लेकिन आप Google या Cloud जैसे किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं Google और Cloud ये दोनों विकल्प सुरक्षित माने जाते हैं

साइट सजेस्टेड Ads पर सेट करें प्राइवेसी

अगर आप बेवजह आने वाली एड्स से परेशान हो जाते हैं तो इसके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं. सेटिंग में एड्स प्राइवेसी पर जाएं, इसके बाद आपको साइट सजेस्टेड एड्स के ऑप्शन को इनेबल करें. इसके बाद आप जो भी गूगल पर सर्च करेंगे या बात करेंगे उससे रिलेटेड एड्स बार-बार शो नहीं होंगे.

प्राइवेसी

ये सेटिंग करने के बाद आपको प्राइवेसी का खतरा कम रहेगा, इसके अलाव आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतनी होगी. इसके बाद एन्हांस प्रोटेक्शन पर जाएं, इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद. बस इस ऑप्शन पर टिक करने के बाद आपका डेटा सेफ हो जाएगा,