
Amazon ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले अपने सेल ऑफर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने प्राइम डे 2024 सेल के दौरान उपलब्ध ऑफर्स, डील्स और नए उत्पादों की घोषणा की है। यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 20 जुलाई से 21 जुलाई तक लाइव रहेगी। इनमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ऑडियो प्रोडक्ट समेत कई प्रोडक्ट शामिल हैं।
सेल में 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए 10,000 रुपये और उससे अधिक के कूपन भी लाइव होंगे। सेल में आने वाले नए डिवाइस में Samsung Galaxy M35, iQOO Z9 Lite 5G, Motorola रेज़र 50 अल्ट्रा और लावा ब्लेज़ X शामिल हैं।
Redmi 13 5G, OnePlus Nord CE 4 Lite, Realme GT 6T और OnePlus 12R के नए वेरिएंट भी सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। iPhone 13 ऑफर के बाद 47,999 रुपये में मिलेगा। सैमसंग लवर्स के लिए कूपन और बैंक छूट के बाद Galaxy S23 Ultra की कीमत 74,999 रुपये हो जाएगी।
वनप्लस 12 5G की कीमत 52,999 रुपये होगी। iQOO का परफॉर्मेंस-केंद्रित iQOO Neo 9 Pro बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा वनप्लस, सैमसंग, शाओमी, iQOO, Realme, POCO, Honor, Motorola, Lava, Techno, Nokia, Vivo और Oppo के कई फोन सस्ते में मिलेंगे।
Amazon ने यह भी घोषणा की है कि लैपटॉप पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और गेमिंग लैपटॉप 43,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। टैबलेट पर कंपनी 60 परसेंट तक की छूट देगी। हेडफोन और स्पीकर पर प्लेटफॉर्म 75 परसेंट और 60 परसेंट तक की छूट देने का दावा कर रहा है।