iPhone 16 सीरीज में हो सकती हैं ये खास बातें, जानिए कब होगा लॉन्च

अगर आप नए iPhone का इंतजार कर रहे हैं तो Apple ने आपके लिए खुशखबरी दी है. नई iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को पेश की जाएगी। इसके अलावा इस इवेंट में कौन से प्रोडक्ट्स आएंगे और उनमें क्या खास बातें हो सकती हैं।

New iphone launch

कहा जा रहा है कि Apple Siri के AI को भी बढ़ावा मिलेगा, जिसकी 2025 की शुरुआत से पहले उम्मीद नहीं है। कहा जा रहा है कि, iOS 18 iPhone यूजर्स के लिए ChatGPT इंटीग्रेशन ला सकता है।

Apple event

इस साल Apple का वैनिला iPhone दो साइज में पेश किया जा सकता है, जो iPhone 16 और iPhone 16 Plus होने की उम्मीद है। दोनों का साइज पिछले मॉडल 6.1 इंच और 6.7 इंच जैसा ही हो सकता है। इसके अलावा इस बार ऐपल अपने आईफोन के कैमरा प्लेसमेंट को भी बदलने की तैयारी कर रहा है.

Apple iphone 16 pro max

iPhone 15 Pro में पेश किया गया एक्शन बटन आगामी iPhone 16 मॉडल में म्यूट स्विच के रूप में पेश किया जा सकता है। उपयोगकर्ता इस बटन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं जैसे फ्लैशलाइट सक्रिय करना, कैमरा लॉन्च करना या शॉर्टकट ट्रिगर करना।

कैसी होगी नए आईफोन में रैम

आईफोन 16 और 16 प्लस में रैम में 6 जीबी से 8 जीबी तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो प्रो मॉडल की तरह हो सकती है, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि आईफोन 16 सीरीज़ की कीमत कितनी रखी जाएगी. फोन के ऑफिशियल लॉन्च के बाद बी इसका सही पता चल पाएगा.

कैमरा

Apple iPhone 16 Pro मॉडल में नया 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने की उम्मीद है, जो कम रोशनी में बेहतरीन गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करेगा। वहीं, iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 Pro Max में पेश किया गया 5x ऑप्टिकल जूम टेट्राप्रिज्म लेंस भी मिल सकता है।