
बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. इन विकल्पों में रेनॉल्ट की Kiger भी शामिल है। अगर आप 7 लाख रुपये से कम कीमत वाली छोटी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस दमदार एसयूवी के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
देश में सस्ती एसयूवी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि लोग ज्यादातर एक कार को 4 साल तक ही चलाते हैं और फिर पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीद लेते हैं, दूसरा कारण बढ़ता ट्रैफिक और कारों की कमी है। जिस पार्किंग से छोटी एसयूवी को फायदा मिलता है,
साथ ही किफायती कीमत. ऐसे में मार्केट के अंदर काफी सारे ऑप्शन हैं. इन ऑप्शंस में से रेनॉ की काइगार भी शामिल है. अगर आप 7 लाख से कम कीमत की एक छोटी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस धाकड़ एसयूवी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कार में वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग, LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए है इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया है
इसके अलावा कार में चार एयरबैग, प्री-टेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और लोड लिमिटर, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.
इंजन की बात करें तो Renault Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड एएमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी यूनिट शामिल हैं. यह एसयूवी 20.62 kmpl की फ्यूल इकॉनमी का दावा करती है.