अगर आप कोई बजट रेंज का अच्छा सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी कीमत ज्यादा न हो और फीचर्स के मामले में भी सही हो तो Infinix ने अपने Note 40 सीरीज स्मार्टफोन का नया एडिशन लॉन्च किया है। नए लॉन्च किए गए Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन में Note 40 Pro और Note 40 Pro+ शामिल हैं।
Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन की कीमत 15,999 रुपये है, और यह सिंगल 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज मॉडल में आता है। वहीं Note 40 Pro+ रेसिंग एडिशन की कीमत 18,999 रुपये है, जो कि इसके 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत है। ग्राहक 26 अगस्त से खरीद पाएंगे।
अगर आप एक अच्छा बजट रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी कीमत ज्यादा न हो और फीचर्स के मामले में भी अच्छा हो तो हम आपके लिए दो फोन की जानकारी लेकर आए हैं। इसकी पहली सेल 26 अगस्त को होगी.
फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC से लैस हैं, जो 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ हैं। फोन में जेबीएल-ट्यून किए गए डुअल स्पीकर हैं और यह 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट के लिए यूएसबी सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा उपलब्ध है।
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन और नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए मॉडल जैसे ही हैं। दोनों फोन में 6.78 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,436 पिक्सल) कर्व्ड एलटीपीएस AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।