WhatsApp पर होने जा रहे हैं ये दो बड़े बदलाव, जानिए यूजर्स का होगा क्या फायदा

WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। आज इस ऐप के प्रशंसक आपको हर जगह मिल जाएंगे। अब, नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए अपने स्टेटस अपडेट फीचर के लिए एक नया इंटरफ़ेस ला रहा है।

WhatsApp New Update:

इतना ही नहीं कंपनी मैसेज को आसानी से समझने के लिए एक खास फीचर भी ला रही है. ये दोनों अपडेट एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं। कंपनी नए अपडेट के साथ स्टेटस में साफ-सुथरा और बेहतर इंटरफेस देने की तैयारी कर रही है। आइए सबसे पहले जानते हैं स्टेटस अपडेट के बारे में...

स्टेटस अपडेट में हुआ ये बदलाव

जैसा कि WA बीटा इन्फो की रिपोर्ट है, नवीनतम बीटा संस्करण, एंड्रॉइड 2.24.15.11 के लिए व्हाट्सएप बीटा ने उपयोगकर्ताओं के स्टेटस अपडेट के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल दिया है। स्टेटस अपडेट स्क्रीन के शीर्ष भाग को फिर से डिज़ाइन किया गया है।

WhatsApp New Features

इस फीचर में हिंदी भाषा का सपोर्ट इसे बेहद खास बना रहा है। कंपनी पहले से ही iOS पर ऐसा इंटरफेस उपलब्ध करा रही है. कंपनी का कहना इस बदलाव से नेविगेशन में सुधार हुआ है. पहले, स्थिति अद्यतन स्क्रीन के शीर्ष पर ओवरफ़्लो मेनू में कई विकल्प होते थे। जिसे अब नए अपडेट में बदला जा रहा है.

मैसेज समझना हुआ आसान

दरअसल, जल्द ही ऐप में ट्रांसलेशन फीचर आने वाला है। इसकी मदद से आपको किसी भी मैसेज को समझने के लिए किसी दूसरे ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आप चैट के अंदर एक छोटा सा स्टेप फॉलो करके हिंदी या अंग्रेजी में मैसेज पढ़ सकेंगे। इस फीचर में हिंदी भाषा का सपोर्ट इसे बेहद खास बना रहा है।

कॉलिंग में हुआ बदलाव

iPhone यूजर्स के लिए अपने ऐप पर कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव किया था। अगर आपको नया इंटरफेस नहीं मिला है तो तुरंत अभी अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करें। इसके बाद भी अगर आपको न्यू कॉलिंग इंटरफेस नहीं मिलता तो कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे नया अपडेट रोल आउट कर रही है।