WhatsApp पर आने वाले हैं ये दो बड़े अपडेट, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर्स से खुश करने की कोशिश कर रहा है। अब खबर आ रही है कि WhatsApp जल्द ही एक नया थीम फीचर रोलआउट करने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी चैट को और ज्यादा पर्सनलाइज कर पाएंगे। आइए जानते हैं इन दोनों फीचर्स के बारे में...

WhatsApp New Features:

इतना ही नहीं, कंपनी एक यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही है जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इस फीचर के आने के बाद आपको अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर टेलीग्राम के यूजरनेम फीचर की तरह ही काम करेगा।

थीम फीचर में क्या होगा खास?

WhatsApp जल्द ही यूजर्स को 10 प्रीसेट थीम उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इन थीम में अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड और चैट बबल कलर होंगे। इतना ही नहीं, इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड और चैट बबल कलर भी चुन सकेंगे। ये थीम आपको सेटिंग ऑप्शन में मिलेंगी.

आ रहा है यूजरनेम और पिन फीचर

WhatsApp भी यूजर्स के लिए एक और खास फीचर ला रहा है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने लिए एक यूनिक यूजरनेम बना सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स पिन भी सेट कर सकेंगे, जिससे उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी बढ़ेगी. इस फीचर की मदद से यूजर्स अनचाहे मैसेज से बच सकेंगे।

कब आएंगे ये फीचर?

ये दोनों फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं और जल्द ही इन्हें व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, ये फीचर्स सभी यूजर्स के लिए कब जारी किए जाएंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

क्यों है ये फीचर इतने खास?

ये दोनों फीचर्स व्हाट्सएप को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाएंगे। थीम फीचर उपयोगकर्ताओं को अपनी चैट को निजीकृत करने की अनुमति देगा, जबकि उपयोगकर्ता नाम और पिन सुविधा उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा को बढ़ाएगी।