क्या आप भी 20 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन तलाश रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपको दो बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताएंगे। आइये इसके बारे में जानें हाल ही में Moto G85 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...
Moto G85 की कीमत 8GB RAM + 128GB 17,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है। CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की 15,999 और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Flipkart पर 17,999 रुपये है।
Moto G85 वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ आता है, जिसमें हल्का कैमरा बंप है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे हैं। इसका डिज़ाइन न्यूनतर है जो इस मूल्य सीमा में प्रीमियम दिखता है। दूसरी ओर, सीएमएफ फोन 1 शानदार, अद्वितीय डिज़ाइन के अलावा और कुछ नहीं प्रदान करता है।
मोटो G85 6.67-इंच 120Hz फुल HD+ कर्व्ड pOLED स्क्रीन के साथ आता है। जबकि CMF फोन 1 में 6.7-इंच FHD+ AMOLED 120Hz फ्लैट डिस्प्ले है मोटो G85 के डिस्प्ले में CMF Phone 1 से ज्यादा बेहतर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल रहा है
Moto G85 नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट का उपयोग कर रहा है और नथिंग का CMF फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC प्रदान करता है। बेंचमार्क से पता चला है कि लोगों को इस मोटोरोला स्मार्टफोन की तुलना में सीएमएफ फोन 1 से तेज परफॉर्मेंस मिलेगी।
मोटो जी85 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी एलटीआईए 600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि फोटोग्राफी के लिए सीएमएफ फोन 1 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।