WhatsApp पर इन दो नए फीचर्स ने मचाई हलचल, अब बदल जाएगा Video Call करने का तरीका

WhatsApp ने कहा, 'वीडियो कॉल पर बातचीत मजेदार होनी चाहिए, इसलिए हम कुछ नए फीचर्स लाए हैं। अब आप वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर और बैकग्राउंड बदल सकते हैं। ये सुविधाएँ जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होंगी।

WhatsApp फीचर्स

व्हाट्सएप वीडियो कॉल को मजेदार बनाने के लिए दो नए फीचर लेकर आया है। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं या फ़िल्टर लागू कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने कहा, 'वीडियो कॉल पर बातचीत मजेदार होनी चाहिए, इसलिए हम कुछ नए फीचर्स लाए हैं।

WhatsApp के नए फीचर्स

अब आप वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर और बैकग्राउंड बदल सकते हैं.' ये फीचर्स जल्द ही सभी के लिए आ जाएंगे. व्हाट्सएप ने कहा, 'अब आप वीडियो कॉल को और मज़ेदार बना सकते हैं. 10 तरह के फिल्टर और 10 तरह के बैकग्राउंड में से चुनकर आप अपनी मनपसंद थीम बना सकते हैं.'

video calling

व्हाट्सएप ने कहा कि फिल्टर से वीडियो कॉल और मज़ेदार बन जाएंगे. आप फिल्टर लगाकर वीडियो को रंगीन या आर्टिस्टिक बना सकते हैं. बैकग्राउंड बदलने से आप अपने घर या ऑफिस के बजाय किसी और जगह दिख सकते हैं, जैसे कॉफी शॉप या लिविंग रूम.

WhatsApp

फ़िल्टर ऑप्शन्स में वार्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डुओ टोन शामिल हैं. बैकग्राउंड ऑप्शन्स में ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट शामिल हैं.

मिले एडिटिंग ऑप्शन्स

व्हाट्सएप दो नए फीचर्स लेकर आया है जो आपके वीडियो कॉल को बेहतर बनाएंगे। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए Touch Up फीचर और कम रोशनी में भी वीडियो को अच्छा दिखाने के लिए लो लाइट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।