iQOO पिछले कुछ समय से भारत में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए टीज़र जारी कर रहा है। अब iQOO Z9s सीरीज के लॉन्च की तारीख पक्की हो गई है। इस सीरीज के फोन 21 अगस्त को लॉन्च होंगे। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल्स।
iQOO इंडिया के CEO द्वारा शेयर किए गए टीजर में iQOO Z9s सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है और डिस्प्ले भी दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि आने वाला स्मार्टफोन 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला सबसे तेज स्मार्टफोन होगा।
याद करा दें कि कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि स्मार्टफोन देश में Amazon India और iQOO India ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध होंगे। यह भी पुष्टि की गई है कि वेनिला मॉडल में अंडाकार आकार का रियर कैमरा होगा और iQOO Z9s Pro iQOO 12 के समान दिखेगा।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक इन फोन्स में MediaTek Dimensity 7300 और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
iQOO Z9s Pro और iQOO Z9s में पीछे की तरफ ट्रिपल और डुअल कैमरे होंगे। इसके अलावा इन डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाँकि, चूंकि iQOO ने इसकी लॉन्च तिथि की पुष्टि कर दी है, हम आने वाले दिनों में और अधिक जानकारी की उम्मीद कर सकते हैं।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। आइए जानते हैं इनमें क्या होगा खास.स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है.