लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, थॉमसन ने हाल ही में भारत में लैपटॉप की एक नई रेंज पेश की है। इनमें इंटेल सेलेरॉन, इंटेल कोर आई3, आई5 और आई7 12वें प्रोसेसर से लैस कई वेरिएंट पेश किए गए हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में.
भारत में थॉमसन लैपटॉप की कीमत इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12 जीबी एसएसडी मॉडल के साथ बेस मॉडल के लिए 14,990 रुपये से शुरू होती है। एक और मॉडल भी है जिसकी कीमत 16,990 रुपये से शुरू होती है।
Intel Core i3 12th Gen, 8GB रैम और 256GB SSD की कीमत 26,990 रुपये है. वहीं, 512GB स्टोरेज वाले इसी मॉडल की कीमत 27,990 रुपये है. Intel Core i7 12th Gen 1255U, 16GB और 512GB SSD वाले थॉमसन लैपटॉप की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है.
Intel Core i5 12th Gen 1235U, 8GB रैम और 512GB SSD मॉडल वाले थॉमसन लैपटॉप की कीमत 37,999 रुपये है. इसी तरह 16GB मॉडल की कीमत 37,990 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध हैं.
हालांकि, Intel Celeron प्रोसेसर वेरिएंट को 14.1 इंच की स्क्रीन के साथ उतारा गया है इन मॉडल्स में Intel Celeron से लेकर Intel Core i3, i5 और i7 12th gen प्रोसेसर दिए गए हैं Intel Iris Xe तक ग्राफिक्स दिए गए हैं. प्रोसेसर को 16GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में एक सिंगल USB-C पोर्ट, 1 DC इनपुट चार्जिंग जैक, एक HDMI पोर्ट, एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और दो USB 3.0 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं. कीबोर्ड कम रोशनी में टाइपिंग के अनुभव के लिए बैकलिट सपोर्ट के साथ आता है