मोबाइल की कीमत पर मिल रहा ये 32 इंच का Smart TV, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Xiaomi ने भारत में Redmi Smart Fire TV 32 2024 एडिशन लॉन्च किया है। नया मॉडल फायर ओएस पर चलता है और इसमें 32 इंच का एचडी-रेडी डिस्प्ले है जो विविड पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी और बेहतर ऑडियो के साथ आता है। अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं। तो ये टीवी बेस्ट हैं।

Redmi Smart Fire TV 32 की कीमत और उपलब्धता

Redmi स्मार्ट फायर टीवी 32 2024 एडिशन की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि, ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 10,999 रुपये हो जाती है। यह टीवी 12 जून से mi.com, Amazon और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Smart Fire TV 32 के स्पेक्स

रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 32 2024 एडिशन 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 32-इंच एचडी-रेडी डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड और 6.5ms रिस्पॉन्स टाइम है, टीवी में 96.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है, जो 3-साइड बॉर्डरलेस डिज़ाइन देता है।

मिलती है 8GB इंटरनल स्टोरेज

टीवी 1.5GHz क्वाड-कोर कॉर्टेक्स A35 प्रोसेसर से लैस है, डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्ट टीवी फायर टीवी ओएस 7 पर काम करता है, जो प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं सहित 12,000 से अधिक ऐप्स को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी 2.4GHz और 5GHz बैंड दोनों को सपोर्ट करता है, टीवी में ब्लूटूथ 5.0 भी दिया गया है। फिजिकल कनेक्टिविटी में 2 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक ईथरनेट पोर्ट और एक एंटीना इनपुट दिया गया है।

MOTOROLA Envision X 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV

मोटोरोला भी इसी कीमत पर एक दमदार टीवी पेश कर रहा है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। अगर आप रेडमी मॉडल के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो इस प्राइस रेंज में यह टीवी भी काफी बेहतर है। इसमें भी आपको ओटीटी ऐप्स सपोर्ट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।