बेहद सस्ते में मिल रहा ये 43 इंच का Smart LED TV, मिलेंगे दमदार फीचर्स...

कम बजट में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट TV खरीदना चाहते हैं, तो जानिए 15,000 रुपये के बजट में 43 इंच का बड़ा TV कैसे लें? इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे LED TV मॉडल लेकर आए हैं जो इस प्राइस रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देते हैं।

43 inch TV under 15000:

15,000 रुपये तक के बजट में सिर्फ तीन ही ऐसे Smart LED TV हैं जो 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ आते हैं. इन तीनों ही स्मार्ट टीवी मॉडल्स को आप लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं.

43 inch Kodak Special Edition: कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर यह 43 इंच स्मार्ट टीवी 34 प्रतिशत छूट के बाद 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में 43 इंच स्क्रीन साइज के अलावा 20 वॉट साउंड आउटपुट, मिराकास्ट, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई सपोर्ट, फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और अमेजन प्राइम वीडियो सपोर्ट भी मिलेगा।

43 inch Daiwa TV Price: जानिए कीमत और खूबियां

इस स्मार्ट टीवी पर 48 प्रतिशत की छूट है, छूट के बाद आप इस टीवी को फ्लिपकार्ट से 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में 20 वॉट स्पीकर, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव और जी5 सपोर्ट, 7 पिक्चर मोड, 5 साउंड मोड, मिराकास्ट और फुल-एचडी रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा।

43 inch Foxsky Android TV: कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला यह स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी मॉडल 66 प्रतिशत छूट के बाद 13 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस टीवी को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है.

मिलेंगे दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में फुल एचडी रिजॉल्यूशन, 30 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के अलावा नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट है। इस किफायती टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज है।