आधी कीमत में मिल रहा ये 43 इंच का Smart TV, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

अगर आप भी सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है, क्योंकि फ्लिपकार्ट की सेल आज खत्म होने वाली है, उससे पहले बेस्ट डील्स जरूर जान लें...

Flipkart GOAT Sale Discount on 43 inch Smart TV:

क्या आप भी अपने लिविंग रूम को मनोरंजन केंद्र में बदलना चाहते हैं? तो 43 इंच का स्मार्ट TV आपके लिए सही विकल्प हो सकता है, लेकिन बाजार में इतने सारे विकल्प उपलब्ध होने के कारण सबसे अच्छा TV चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हम आपको कुछ बेहतरीन 43 इंच स्मार्ट TV के बारे में बताएंगे।

Discount on 43 inch Smart TV:

तो क्या आप अपने घर के लिए सही मनोरंजन साथी चुनने के लिए तैयार हैं? फ्लिपकार्ट पर फिलहाल GOAT सेल चल रही है जो आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील ऑफर कर रहा है। अगर आप भी लंबे समय से नया TV खरीदने की सोच रहे हैं तो इन डील्स को मिस न करें।

Mi A series 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Google TV

यह TV फ्लिपकार्ट की GOAT सेल में बेहद सस्ते में उपलब्ध है। कंपनी इस TV पर 33% तक की छूट दे रही है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 23,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए TV खरीदने पर कंपनी 1500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दे रही है।

KODAK 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android TV

सेल में यह कोडक TV भी काफी सस्ते में उपलब्ध है। आप फ्लिपकार्ट से बिना किसी ऑफर के 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी TV पर फ्लैट 43% का डिस्काउंट दे रही है। इस TV को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदने पर आप 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

MOTOROLA EnvisionX (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

फ्लिपकार्ट पर इस TV को आप बिना किसी बैंक ऑफर के 52% डिस्काउंट के बाद अब आप टीवी को सिर्फ 24,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस TV पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड EMI का शानदार बैंक ऑफर भी उपलब्ध है, जहां से आप 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।