तबाही मचाने आ रहा OnePlus का ये 5G स्मार्टफोन, मिलेगा शानदार कैमरा

OnePlus 13 के चीन में अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो वनप्लस 12 की जगह लेगा, जिसे इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। लीक्स और रिपोर्ट्स में वनप्लस 13 के कुछ खास फीचर्स भी सामने आए हैं। जानिए इसके बारे में विस्तार से-

OnePlus 13 Launch Details and Features:

क्या आप भी नया Google Pixel या iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए, वनप्लस फिर से धमाल मचाने आ रहा है। हैंडसेट को दोबारा डिज़ाइन किए गए कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें वेगन लेदर फिनिश मिल सकती है। है।

OnePlus 13 के डिस्प्ले और अन्य फीचर्स

वनप्लस 13 को दूसरी जनरल बीओई ओरिएंटल स्क्रीन या बीओई एक्स2 के साथ छेड़ा गया है। यह मौजूदा BOE X1 स्क्रीन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करेगा। शेयर की गई फोटो में फोन के डिस्प्ले को दुनिया की पहली 2nd GEN ओरिएंटल स्क्रीन का टैग दिया गया है।

मिलेगी 24GB तक रैम

OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच 2K 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC के साथ 24GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।

कैमरा भी होगा जबरदस्त

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 13 में एफ/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल सेंसर और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होने की उम्मीद है। 3x ऑप्टिकल ज़ूम। .

मिलेगा वीगन लेदर फिनिश?

वनप्लस 13 को दोबारा डिजाइन किए गए कैमरा आइलैंड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस 13 प्रोटेक्टिव केस के लीक हुए डिज़ाइन में रियर कैमरा यूनिट देखी जा सकती हैं। हालांकि, इस रेंडर में मॉड्यूल के साइज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। एक अन्य लीक में दावा किया गया है