OnePlus का ये 5G स्मार्टफोन लोगों के दिलों पर करेगा राज, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus इस महीने के अंत में OnePlus 13 लॉन्च कर सकता है. इस फोन की खासियत इसकी 2K ओरिएंटल स्क्रीन या बीओई एक्स2 डिस्प्ले होगी. वनप्‍लस 13 की कीमत वनप्‍लस 12 से ज्‍यादा हो सकती है.

OnePlus 13 News-

OnePlus 13 में 6.82 इंच की BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही यह डिस्प्ले 3168 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. यह OnePlus का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

कितनी होगी कीमत

लीक के अनुसार, OnePlus 13 की 16GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,923 रुपये ) होने की संभावना है, जो कि OnePlus 12 के समान वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (56,987 रुपये ) की तुलना में 10 फीसदी ज्‍यादा है.

OnePlus 13 स्‍पेसिफिकेशन

OnePlus 13 में 24GB तक LPDDR5X RAM, 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज, 6,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा. कैमरा सेटअप में 50MP का LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP सैमसंग JN5 कैमरा और एक 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा इसमें लगे हो सकते हैं.

OnePlus 13 के फीचर्स

OnePlus 13 में IP68/69 रेटिंग होगी, जिससे यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. OnePlus 13 के ब्लैक और व्हाइट दोनों वेरिएंट में फ्रॉस्टेड ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्टाइलिश लुक देता है.

मिल सकता है वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करेगा.