Instagram पर आया ये कमाल का फीचर, अब अपनी प्रोफाइल में जोड़ सकेंगे म्यूजिक

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल में गाना जोड़ सकते हैं। यह नया फीचर यूजर्स के लिए मजेदार साबित हो सकता है और यूजर के अनुभव को मजेदार भी बना सकता है।

Instagram New Feature:

इस फीचर की मदद से अब आपका Instagram प्रोफाइल भी अपना खुद का गाना रख सकता है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल में गाना जोड़ने के लिए यूजर्स को सबसे पहले "Edit Profile" पेज पर जाना होगा. इसके बाद यूजर्स को अपनी पसंद का गाना सिलेक्ट करना होगा. साथ ही यूजर्स को गाने का वो पोर्शन भी चुनना होगा,

कैसे काम करेगा यह नया फीचर

यूजर्स इंस्टाग्राम की लाइसेंस प्रोप्त म्यूजिक लाइब्रेरी से कोई भी गाना चुन सकते हैं और गाने के 30 सेकंड का पोर्शन डिस्प्ले कर सकते हैं. आपका चुना हुआ गाना तब तक आपके प्रोफाइल पर रहेगा जब तक आप इसे हटा या बदल नहीं देते.

पॉप स्टार लॉन्च करेंगी यह फीचर

पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर इस फीचर को लॉन्च करने के लिए Instagram के साथ पार्टनरशिप कर रही हैं. वह इसे अपने नए गाने "टेस्ट" का प्रीव्यू दिखाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, जो पहले ही जारी हो चुका है.

instagram latest feature

हालाँकि, आप अभी भी कारपेंटर के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर नए गाने की 30 सेकंड की क्लिप सुन सकते हैं। इंस्टाग्राम सबरीना कारपेंटर के आगामी एल्बम - शॉर्ट एन 'स्वीट पर थीम वाले छिपे हुए फीचर्स भी पेश कर रहा है, जिसमें अस्थायी नोट्स संदेशों के लिए विशेष प्रभाव भी शामिल हैं।