UPI Lite में आ रहा ये कमाल का फीचर, मिलेगी कई समस्याओं से राहत

सितंबर 2022 में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे धन हस्तांतरण के लिए तेज़ और आसान लेनदेन की सुविधा के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के साथ डिज़ाइन किया गया एक डिजिटल खाता UPI लाइट लॉन्च किया। इसके बाद से यूजर्स को यह फीचर काफी पसंद आया है.

UPI Lite:

अब एक बार फिर NPCI यूपीआई लाइट में एक नया फीचर एडऑन करने जा रहा है, जिसके बाद यूपीआई लाइट के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स को कई ऐसे झंझटों से राहत मिलने वाली है, जो उनको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में दिक्कत करते हैं.

यूपीआई लाइट में मिलते हैं ये फीचर

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम और पेटीएम पर किया जा सकता है. फिलहाल कुल आठ बैंकों में यूपीआई लाइट फीचर के यूज की परमिशन मिलती है. वहीं आप यूपीआई लाइट के जरिए 24 घंटे में 4000 रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है. लेनदेन की संख्या की लिमिट तय नहीं की गई है.

UPI Lite new feature

UPI पेमेंट पर आपको 6 या 4 अंक की आवश्यकता होती है, UPI लाइट में बिना पिन के भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। आप UPI के माध्यम से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन UPI ​​Lite में केवल पैसे डेबिट करने की ही अनुमति दी जाती है। .

यूपीआई लाइट में एडऑन होगा ये फीचर

31 अक्टूबर से यूजर्स को UPI Lite फीचर्स में ऑटो टॉप-अप की सुविधा मिलने वाली है। इससे यूजर्स को बार-बार अकाउंट में बैलेंस ऐड करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक, 31 अक्टूबर से यूजर्स दोबारा रकम जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे।

UPI Lite download

यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि से UPI लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक ही खाते से यूपीआई लाइट में लोड हो जाएगा. इसका उद्देश्य किसी भी समय यूजर्स को अपने UPI लाइट वॉलेट में 2000 रुपए तक लोड करने और UPI पिन के बिना वॉलेट से 500 रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है.