WhatsApp एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। WhatsApp ने पिछले कुछ समय में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. अब वाइब्रेंट लिस्ट सेक्शन में यूजर्स के लिए फिल्टर फीचर लाने जा रहा है।
दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स चैटिंग और वॉयस कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने लाखों यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है।
हाल ही में वॉट्सऐप ने मेटा AI में Voice Chat Mode का फीचर रोल आउट करना शुरू किया है अब कंपनी एक नया फीचर देने जा रही है। अब वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया फिल्टर मिलेगा। यह फिल्टर यूजर्स के कई सारे काम को काफी आसान बना देगा। आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
बहुत जल्द यूजर्स को व्हाट्सएप में फिल्टर सेक्शन मिलने वाला है। इस फीचर की जानकारी लोकप्रिय वेबसाइट Wabateinfo द्वारा दी गई है। Wabetaphone के मुताबिक, Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड 2.24.18.16 बीटा अपडेट से पता चलता है कि लिस्ट सेक्शन में एक चैट फिल्टर सेक्शन आने वाला है।
Wabateinfo द्वारा आगामी फ़िल्टर सेक्शन का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है। चैट फ़िल्टर सूची के ऊपरी दाएं कोने में होगा। इस फिल्टर फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स और किसी भी चैट को आसानी से सर्च कर पाएंगे। चैट फिल्टर यूजर्स को पुरानी चैट ढूंढने में मदद करेगा।
इसके आने के बाद यूजर्स को बार बार चैट लिस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि यूजर्स केवल कस्टम चैट देखने के लिए ही लिस्ट द्वारा बनाए गए कस्टम फिल्टर का चयन कर सकेंगे। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि किसी दूसरी चैट पर जाए ही वे जरूरी चैट विंडो में पहुंच जाएंगे।