
Google Chrome यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, Google Chrome में एक नया फीचर आने वाला है, जो वेबसाइट को दी गई परमिशन को अपने आप हटा देगा। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google Chrome एक इंटरनेट ब्राउज़र है, जिसका उपयोग दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। इसका उपयोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर दोनों पर किया जा सकता है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाती रहती है जो उनके लिए काफी उपयोगी होते हैं।
हो सकता है कि आपने गलती से किसी वेबसाइट को कैमरा या माइक्रोफ़ोन का उपयोग करने की अनुमति दे दी हो, या किसी वेबसाइट को सूचनाएं भेजने की अनुमति दे दी हो, लेकिन बाद में उसे हटाना भूल गए हों। ऐसा अक्सर जाने-अनजाने में होता है। यह नया फीचर इस समस्या को खत्म कर देगा.
इस नए फीचर के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Leopeva64 नाम के यूजर ने बताया था. पोस्ट के मुताबिक क्रोम कैनरी के एंड्रॉयड वर्जन में ये नया फीचर देखा गया है. इसे "Site Settings" में "Automatically remove permissions" नाम का टॉगल मिल सकता है.
यह फीचर उन वेबसाइट्स की परमिशन को अपने आप हटा देगा जिनका इस्तेमाल आपने काफी समय से नहीं किया है। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्होंने किसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भेजने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया और अनुमति हटाना भूल गए।
यह फीचर पहले से ही डेस्कटॉप पर मौजूद है, अब इसे ऐप के मोबाइल वर्जन पर भी लाया जाएगा। इसके अलावा गूगल क्रोम एक और नए फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को "निष्क्रिय टैब" अनुभाग में जाने से पहले यह तय करने की अनुमति देगी कि कोई टैब कितने समय तक निष्क्रिय रहेगा।