WhatsApp जल्द ही ग्रीन टिक की जगह ब्लू टिक लाने जा रहा है। यह बदलाव बिजनेस अकाउंट और बड़े चैनलों के लिए होगा। ब्लू टिक अकाउंट को वेरिफाई करेगा और धोखाधड़ी को रोकेगा। यह बदलाव सभी मेटा ऐप पर एक जैसा दिखने के लिए किया जा रहा है।
WhatsApp में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव में सबसे बड़ी बात ये है कि WhatsApp पर बिजनेस अकाउंट और बड़े चैनल के नाम के आगे जो ग्रीन टिक दिखता है वो अब नहीं रहेगा। इसकी जगह ब्लू टिक आएगा।
WhatsApp की कंपनी Meta चाहती है कि उसके सारे ऐप्स एक जैसे दिखें। इसलिए WhatsApp भी इसे अपना रहा है। ब्लू टिक एक तरह का प्रमाण होगा कि यह अकाउंट असली है और ब्लू टिक के आने से धोखाधड़ी करने वाले लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा कि वे नकली अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करें।
बड़े बिजनेस: बड़ी कंपनियां जो WhatsApp पर बिजनेस करती हैं, जैसे कि बैंक, ई-कॉमर्स कंपनियां, आदि बड़े चैनल: जिन चैनलों पर बहुत सारे लोग फॉलो करते हैं, जैसे कि न्यूज चैनल, सेलिब्रिटीज के अकाउंट, आदि सरकारी संस्थाएं: सरकार की विभिन्न विभाग और योजनाएं भी नीले टिक का उपयोग कर सकती हैं
अभी ये बदलाव कुछ खास यूजर्स के लिए ही टेस्टिंग के तौर पर जारी किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।
यह बदलाव इसलिए ज़रूरी है ताकि WhatsApp और भी ज़्यादा सुरक्षित और आसान हो जाए। ब्लू टिक एक तरह का गारंटी कार्ड होगा कि यह अकाउंट असली है। इससे यूज़र को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा और वे ज़्यादा सुरक्षित तरीके से WhatsApp इस्तेमाल कर सकेंगे।